बताया जा रहा है कि, झाड़फूंक से इलाज का वायरल हो रहा वीडियो जिले के अंतर्गत आने वाले देवरी स्वास्थ्य केंद्र के बाहर का है। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। अस्पताल प्रबंधन पर अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं। सागर में देवरी स्वास्थ केंद्र के बाहर एक मरीज को ठीक करने के नाम पर युवक के साथ झाड़ फूंक का खेल चलता रहा, जिसे देखने मौके पर सैकड़ों लोगों का हुजूम लग गया। अजीब हरकतों से भरा ये वीडियो सोसल मीडिया पर खासा चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- मुंह में नोट दबाकर महिला डांसर की तरफ खिंचे चले गए कांग्रेस विधायक, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर झाड़फूंक का वीडियो वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वायरल हो रहा वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। अस्पताल परिसर के इस वीडियो को देखने पर ये तो समझा जा सकता है कि, पीड़ित किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त होगा और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया होगा, लेकिन जैसा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्रो में अंधविश्वास पैर जमाए हुए है। इसके मद्देनजर अपने परिजन को किसी भी तरह स्वास्थ लाभ मिल सके इसके लिए परिजन डॉक्टर और अस्पताल होने के बावजूद अंधविश्वास की भेंट चढ़कर झाड़फूंक भी करवाते हैं। हालांकि, बड़ा सवाल ये है कि, परिजन तो अदंविश्वास में घिरकर पीड़ित को तांत्रिक के हाथों सौंपकर झाड़फूंक कराने में जुट गए, लेकिन अस्पताल में मौजूद कोई भी जिम्मेदार इसे अनुचित मानते हुए इस कृत्य को रोकता नहीं दिखा।